राकेश कुमार, सितम्बर 25 -- Bihar Election: जड़ता के अंतरविरोधों के बीच नई मिसाल गढ़ना किशनगंज की खासियत रही है। मिजाज, प्राकृतिक बनावट और आबोहवा भी इसे औरों से अलग खड़ा करती है। यहां की मिट्टी जितनी उर्वर है उतना ही चुनावी अखाड़ा भी। किशनगंज विधानसभा में अब तक हुए चुनाव परिणाम में कांग्रेस को सर्वाधिक जीत से यह साबित होता है कि कांग्रेस का किशनगंज विधानसभा मजबूत किला रहा है। लेकिन इस मजबूत किला में सेंध न लगे इसको बचाने के लिए कांग्रेस को आर-पार की लड़ाई इसलिए लड़ना होगा क्योंकि इस सीट पर जीत हार का अंतर पिछले तीन विधानसभा चुनाव में कम वोटों का ही रहा है। भाजपा इस सीट पर जीत तो नहीं सकी है लेकिन कड़ी टक्कर देती रही है। वर्तमान स्थिति में महागठबंधन से सीट कांग्रेस को मिलने की सर्वाधिक संभावना है, जबकि एनडीए गठबंधन में भाजपा को। एमआईएम भी किशनगंज ...