पटना, सितम्बर 22 -- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। सियासी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच 24 सितंबर को कांग्रेस की एक बड़ी बैठक राजधानी पटना में आयोजित होने वाली है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बिहार से भारत के मुद्दों की बात होगी। 24 सितंबर को पटना में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक ऐतिहासिक होगी। इसमें लगभग 225 कांग्रेस नेता शामिल होंगे।सोमवार को वे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि समय पर महागठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा अच्छे से हो जाएगा। कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि इस बैठक का मतलब यह है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में बिहार की बात तो करेगी हीं साथ ही साथ बिहार में ...