भागलपुर, नवम्बर 9 -- अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को नाथनगर के सीटीएस चर्च मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार के हर घरों की माता-बहन के खाते में 30 हजार रुपये खटाखट भेज दिए जाएंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध होगा। गरीबों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह कदम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा और बिहार में बदलाव की नई कहानी लिखेगा। सभा में स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा भी मौजूद थे। इमरान ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का भी संकल्प दोहराया है। एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाले अब देश बेच रहे हैं। उन्होंने आ...