मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। इसके साथ ही नेताओं और पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरे का क्रम जोर पकड़ने लगा है। इस क्रम में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपेन्द्र कुशवाहा, चिराग पासवान सहित कई नेता शनिवार को आ रहे हैं। एनडीए समन्वय समिति के प्रमुख और जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि पारू विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शनिवार को आएंगे। नीतीश कुमार के साथ जदयू के स्टार प्रचार संजय कुमार झा भी मौजूद रहेंगे। यहां से तीनों नेता एनडीए उम्मीदवार और...