मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार चिल्ड्रेन साइंस रिसर्च प्रोग्राम का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 का विषय भी जारी कर दिया गया है। इस बार बच्चे खाद्य सामग्री से लेकर खर-पतवार तक का अध्ययन करेंगे। 31 मई से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी और 31 जुलाई तक बच्चों का निबंधन होगा। डॉ. फुल्गेन पूर्वे ने बताया कि 10 जुलाई तक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। बच्चों के समूह द्वारा परियोजना पर काम अगस्त से अक्टूबर तक होगा। जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 10 दिसम्बर तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...