बलिया, नवम्बर 28 -- हल्दी (बलिया)। क्षेत्र के बिहार घाट स्थित यूपी बिहार को जोड़ने वाला पीपा पुल बनकर तैयार हो गया। शुक्रवार से इस पर वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। क्षेत्र पंचायत बेलहरी अंतर्गत गांवो के लोगों का नैनीजोर, ब्रह्मपुर, महुआर आदि जगहों पर प्रतिदिन आना जाना होता है। जून महीने से नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक लोगों को बयासी पुल पार कर जाना पड़ रहा था। इससे समय और पैसा दोनों अधिक खर्च करना पड़ता था। इस अस्थाई पुल के बन जाने से लोगो का दोनों बच जाएगा। क्षेत्र के तारकेश्वर राय, हरेंद्र राय, नरेंद्र राय, दीनबंधु राय, संजय तिवारी, दयानंद तिवारी आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...