लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में दलित के हत्यारों की मौत के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पहले दुष्कर्म और उसे चाकू से गोद कर मारना फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में देरी से मौत की जितनी निंदा की जाए कम है। बिहार की बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है, जो अति-निंदनीय और चिंतनीय है। आखिर बिहार कब बदलेगा? उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे और उसके साथ खड़ी हुई दिखाई दे तो यह बेहतर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...