पटना, दिसम्बर 6 -- बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड (बीजीसीएल) ने स्थापना के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने इसे बीते चार दिसंबर को अनुमोदित किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार को लाभांश वितरण की प्रक्रिया को लागू करने को सभी आवश्यक कार्रवाई करने को अधिकृत किया है। 30 सितंबर को समाप्त अर्धवार्षिक अवधि के लिए बीजीसीएल ने Rs.29.77 करोड़ का कर बाद लाभ दर्ज किया है। कंपनी के Rs.270.64 करोड़ की पूंजी के आधार पर यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड की स्थापना राज्य में संचरण की परियोजनाओं के क्रियान्वयन एवं परिचालन के लिए किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...