बेगुसराय, सितम्बर 10 -- मंझौल। बिहार ग्रामीण बैंक की मंझौल शाखा में 34 फीसदी केसीसी खाता एनपीए है। प्रबंधक विनीत कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाखा में कुल 850 केसीसी खाता है जिसमें एनपीए केसीसी खाता की संख्या 292 है। एनपीए खाता में लगभग 2.5 करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन के द्वारा एनपीए केसीसी खाता को रेनुअल एवं रेगुलर करने के लिए क्षेत्र में खाताधारक किसानों से मिलकर प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...