बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- बिहार ग्रामीण बैंक में कल रहेगी हड़ताल, आज निपटा लें काम जन विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण कर्मी करेंगे हड़ताल बिहारशरीफ, निज संवाददाता। केंद्रीय श्रमिक संघ के आह्वाहन पर सरकार की जन विरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी नौ जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे। इस कारण कोई काम काज नहीं होगा। ऐसे में ग्राहक अपना काम काज मंगलवार को ही निपटा लें। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव नदीम अख्तर ने सोमवर को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक की स्थापना लो-कोस्ट बैंकिंग यानि कम खर्च वाली बैंकिंग सेवा के संकल्प के साथ 1975 में की गयी थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करना था। लेक...