बेगुसराय, मई 24 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत के राजपत्र दिनांक 07.05.2025 के तहत 01 मई 2025 से 'वन स्टेट वन आरआरबी के तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समामेलन पश्चात बिहार ग्रामीण बैंक का निर्माण किया गया है जिसका प्रवर्तक बैंक पंजाब नैशनल बैंक है। इसका प्रधान कार्यालय पटना में है। बिहार ग्रामीण बैंक के अंतर्गत 26 क्षेत्रीय कार्यालय है। बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि इस समामेलन से बिहार के सभी लोगों को बैंकिंग की पूर्ण सुविधा मिल सकेगी। इससे पूर्व अलग अलग ग्रामीण बैंक होने के कारण लोगों को राशि भेजने में एनईफटी/आरटीजीस आदि की सहायता लेनी होती थी। अब पूरे बिहार में कहीं भी ग्राहक एक ही चेक के जरिए राशि का आदान-प्रदान कर सकेंगे। पूरे बिहार में बिहार ग्रामीण बैंक की कुल 21...