खगडि़या, मई 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता वन स्टेट वन आरआरबी के तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का समायोजन होकर अब यह बिहार ग्रामीण बैंक हो गया है। इससे अब उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकेे गी। यह बातें बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोगों को बैंकिंग की पूर्ण सुविधा मिल सकेगी। इससे पूर्व अलग अलग ग्रामीण बैंक होने के कारण लोगों को राशि भेजने में एनईफटी/आरटीजीस आदि की सहायता लेनी होतो थी लेकिन अब यह समस्या उत्पन्न नहंी होगी। अब पूरे बिहार में कहीं भी ग्राहक एक ही चेक के जरिए राशि का आदान प्रदान कर सकेंगे। कहा कि उपभोक्ताओं को बैंक कृषि ऋण, पशुपालन ऋण, डेयरी ऋण, व्यावसायिक ऋण जैसे कार,बाईक, पर्सनल ,आवास, जीसटी, प्रॉपर्टी आदि ऋण आसानी से मिल सकेगी। ...