मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस से जुड़े बिहार ग्रामीण बैंक एम्प्लाइज एंड ऑफिसर्स कांग्रेस की संयुक्त आम सभा रविवार को जीरोमाइल स्थित निजी विवाह भवन में हुई। अध्यक्षता अनिमेष कुमार व ठाकुर चन्द्र शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से की। वहीं, प्रमोद कुमार बतौर संरक्षक व शम्भू शरण सिंह मुख्य समन्वयक के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मनीष कुमार व राजेश कुमार ने बैंक द्वारा 15 सितंबर से शुरू की जानेवाली मोबाइल बैंकिंग सुविधा के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान पूरे बिहार से नव प्रोन्नत अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया। चंदन कुमार व अमित रौशन रॉय ने अतिथियों को बताया कि यूनियन से जुड़े कुल 66 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। बैंक से जुड़ा यह एकमात्र यूनियन है, जिससे इतने बड़े पैमाने ...