भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को भागलपुर के एक स्थानीय होटल में बिहार ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एंड ऑफिसर्स फेडरेशन की संयुक्त बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। इस सभा में ऑफिसर फेडरेशन के महासचिव मो. नदीम अख्तर और अध्यक्ष ब्रह्मेश्वर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 25 सेवानिवृत्त साथियों का सम्मान और 15 नए सदस्यों का स्वागत किया गया। क्षेत्रीय सचिव कुणाल कुमार और केंद्रीय कमिटी के सहायक महासचिव ने स्पष्ट किया कि भागलपुर फेडरेशन एक है, और इसे और मजबूत करना सबकी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...