बदायूं, सितम्बर 1 -- ब्लाक के गांव बिहार हरचंदपुर में देवकीनंदन शर्मा के आश्रम पर राधा अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। अष्टमी के अवसर पर सजे दरबार का पशुधन प्रसार मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना से आचार्य देवकीनंदन शर्मा और कमलकांत महाराज ने वेद मंत्रों के साथ पूजन कराया। राधा अष्टमी के कार्यक्रम में इलाकों के घर से जुटे लोगों ने राधाजी के सजे दरबार का विधिवत पूजन और दर्शन किए। कार्यक्रम में राधा कृष्ण के संगीत मय भजनों की गूंज रही। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य उदयवीर सिंह, आनंद मिश्रा, रोहित सक्सेना, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...