बिहारशरीफ, मार्च 20 -- बिहार खेल विश्वविद्यालय : 3 नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू प्रत्येक में 50 सीटें, जून-जुलाई से विद्यार्थियों का होगा नामांकन 12वीं पास छात्र नये पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे दाखिला बिहार में खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय के सेमिनार में खेल-शिक्षा पर मंथन फोटो : खेल 01: राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय के सभागार में गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करते पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा,डीएम शशांक शुभंकर व अन्य। खेल 02: सेमीनार में शामिल देशभर के शिक्षाविद्, नीति निर्माता, खेल विशेषज्ञ व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान ...