सुपौल, जुलाई 27 -- सरायगढ़ निज संवाददाता बिहार खेल वश्विवद्यिालय राजगीर में पीजीडीएससी पाठ्यक्रम के लिए प्रतियोगिता में क्रिकेट खेल से सुपौल जिले के सरायगढ़ गांव के शक्षिकिा बबीता कुमारी और बलराम प्रसाद सिंह के पुत्री राजलक्ष्मी का चयन किया गया। बताया जाता है कि बिहार खेल वश्विवद्यिालय में शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के दौरान संचालित किये गए पोस्ट ग्रैजुएट डप्लिोमा इन स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के आवासीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए कुलपति प्रो. शिशिर सन्हिा, कुल सचिव रजनीकांत, और परीक्षा नियंत्रक सह संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर निशिकांत तिवारी के उपस्थिति में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट खेल से कुल 7अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सरायगढ़ गांव के शक्षिकिा बबीता कुमारी और बलराम प्रसाद स...