मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला खेल विभाग व बिहार वुशू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बिहार यूथ वीमेंस खेलो इंडिया वुशू चैम्पियनशिप शनिवार को सिकंदरपुर खेल भवन में शुरू हो गया। सूबे के विभिन्न जिलों से आईं महिला खिलाड़ियों ने वुशू एरिना में बिहार टीम में शामिल होने के लिए दमखम दिखाया। बिहार वुशू एसोसिएशन की महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि नेशनल यूथ वीमेंस खेलो इंडिया वुशू चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम का गठन होना है। मौजूदा चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन टीम में होगा। चैम्पियनशिप के चीफ जज राजेश ठाकुर, आलोक कुमार, संजीव कुमार, वरुण कुमार, विनय कुमार, दिलीप कुमार, सन्नी कुमार, मंजय कुमार व शत्रुघ्न कुमार थे। इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि बिहार वुशू ...