हापुड़, दिसम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के संजय विहार आवास विकास निवासी एक युवा क्रिकेटर को बिहार राज्य की तरफ से टेस्ट और एकदिवसीय मैच खिलवाने और टीम में शामिल करने का झांसा देकर उसके पिता से 14.30 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जब बेटे का बिहार क्रिकेट टीम में सलेक्शन नहीं हुआ तो पीड़ित ने अपने रुपयों को वापस मांगा। जिस पर आरोपियों ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मूलरूप से जिला बिजनौर के थाना चांदपुर के गांव रामपुर नजराना निवासी बृजेश सिंह वर्तमान में संजय विहार आवास विकास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। उनका पुत्र भवेश कुमार क्रिकेट खिलाड़ी है और आसपास के क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ...