पटना, अक्टूबर 23 -- Bihar Election: महागठबंधन के सीएम फेस और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला किया है। कहा है कि यह पहले से तय था कि बिहार में जंगलराज लौटेगा तो उनके बेटे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हार करीब दिख रहा है तो लोग कुछ भी बोल रहे हैं। पीके ने दावा किया कि मोदी, नीतीश, लालू सब जाएंगे। राज्य में जनता की सरकार बनेगी। अगली दिवाली पर किसी को बाहर से घर आने की नौबत नहीं आएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि सभी घर में सरकारी नौकरी देंगे। बड़ी बड़ी बातें करते हैं। सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। तीन करोड़ नौकरी देने वाले यह नहीं बता रहे कि जब मां बाप का राज था तो क्या किया। अब यही सुनना बाकी रह गया है कि तेजस्वी यादव थोड़े दिन में बिहार को सोने की लंका बना देंगे। आज बिहार को करोड़ों बच्चे ...