लखनऊ, नवम्बर 5 -- मधुबनी-हिटी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में एक विशाल जनसभा संबोधित करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 11 नवंबर को बिहार के विकास और सुशासन के लिए वोट देना अत्यंत आवश्यक है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महागठबंधन वास्तव में ठगबंधन है, जो केवल फर्जी वादों और झूठे दावों से जनता को गुमराह करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के शासन में बिहार में जंगलराज और गुंडाराज का माहौल था, जहां जनता को विकास का सपना तक नहीं दिखता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ा है,...