पटना, सितम्बर 6 -- भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि बिहार को सबसे गरीब राज्य बनाने का श्रेय लालू-राबड़ी के जंगल राज को जाता है। जहां विकास की जगह भ्रष्टाचार पनपा। इसी तरह महिलाओं की असुरक्षा की जड़ राजद के जंगल राज में है, जब अपराधी खुलेआम घूमते थे और कानून का राज नहीं था। भ्रष्टाचार की नींव राजद ने डाली, जहां चारा घोटाले से लेकर हर योजना में लूट मची थी। अपराध की बढ़ोतरी लालू राज में शुरू हुई, जब गुंडे-माफिया राजनेताओं के संरक्षण में फले-फूले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...