औरंगाबाद, जून 27 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह चिन्ह बिहार के भविष्य को बेहतर बनाने के पार्टी के संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि जन सुराज पार्टी का पहला लक्ष्य बिहार में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य से पार्टी ने स्कूल बैग को अपने चुनाव चिन्ह के रूप में चुना। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन महीनों में स्कूल बैग चिन्ह को बिहार के हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। यह चिन्ह बिहार को गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने का प्रतीक है। पार्टी के सभी 243 प्रत्याशी इस चिन्ह पर चु...