औरंगाबाद, मई 31 -- अंबा, संवाद सूत्र। राजद प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे की घोषणा करेंगे, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। डॉ. पासवान ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने, कुटकु मंडल डैम में गेट-फाटक का उद्घाटन और हरिहरगंज-औरंगाबाद-पटना फोरलेन सड़क परियोजना को आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस फोरलेन सड़क का डीपीआर रद्द कर सासाराम-पटना फोरलेन का शिलान्यास करना अन्याय है, जबकि औरंगाबाद, अरवल और पटना के लिए इसकी स्वीकृति पहले दी जा चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...