पटना, मई 29 -- इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनावी साल है, प्रधानमंत्री का बिहार में आना-जाना और बढ़ेगा। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री गौर करें कि बिहार की तरक्की के बिना देश की तरक्की नहीं हो सकती है। इसलिए प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव जब बिहार की सरकार में थे, तब जाति आधारित गणना हुई थी। इसे प्रधानमंत्री संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराएं, ताकि एससी, एसटी, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ सके। अब केंद्र ने जाति जनगणना कराने की बात कही है। केंद्र सरका...