मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में औद्योगिकीकरण की जो नींव रखी थी, उसे वर्तमान राज्य सरकार आगे नहीं बढ़ा पाई। मुख्यमंत्री बिहार को विकास की राह पर ले जाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। इसके लिए डबल इंजन की सरकार दोषी है। गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दुबे ने छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभाकक्ष में पत्रकारों से ये बातें कही। वह पिछले दो दिनों से शहर में प्रवास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन मुद्दों को तलाशने का प्रयास किया, जिन्हें पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर सके। दुबे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दबाव म...