पटना, नवम्बर 20 -- नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश ने कहा कि वह लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से वह बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार का सहयोग लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ काम करेगी। गांधी मैदान में आयोजित समारोह में परंपरा के अनुसार नीतीश का कोई भाषण नहीं हुआ। राज्यपाल ने नीतीश और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई और फिर कार्यक्रम खत्म हो गया। इसके बाद शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा की। उन्होंने इस कार्यक...