छपरा, नवम्बर 22 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार को फिर से गौरवपूर्ण राज्य की श्रेणी में शामिल करने और विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर लोगों को प्रेरित और जागरूक करता रहूंगा। उक्त बातें बिहार के चर्चित वरीय आईपीएस अधिकारी आईजी विकास वैभव ने शनिवार को मढ़ौरा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि कभी नालन्दा की धरती पर दुनिया भर से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे लेकिन समय के साथ बिहार विकास की दौड़ में पिछड़ गया। अब समय है कि हर बिहारी अपने-अपने स्तर से सकारात्मक योगदान दे और राज्य को आगे बढ़ाने में साझेदारी करे। मढ़ौरा पहुंचने पर लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़े लोगों ने आईजी विकास वैभव का भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान स्थान...