पटना, अगस्त 20 -- चुनावी साल में रेलवे ने बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार में एक नई वंदे भारत और 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी। इसके अलावा दिवाली और छठ पर दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वाले लोगों के लिए 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क बनाया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को नई दिल्ली में यह घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...