नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- बिहार में भाजपा द्वारा चुनाव प्रभारियों की घोषणा के बाद एनडीए में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर तेजी आ गई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव प्रभारी को राज्य के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द निर्णय को कहा है। संकेत हैं कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में एनडीए की बैठक में सीटों के बंटवारे पर मुहर लगाई जाएगी। बिहार में केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के दौरे के पहले भाजपा नेतृत्व घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लेना चाहता है। इसके लिए पार्टी ने अपने चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को राज्य में सभी घटक दलों के नेताओं के साथ जल्द से जल्द सीटें चिह्नित कर उनके बंटवारे का काम पूरा कर लेने को कहा है। इसके बाद एनडीए की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया ज...