नई दिल्ली, फरवरी 3 -- - पटना रेलवे स्टेशन को जल्द अमृत स्टेशन में बदलने का काम शुरू होगा - हर साल 167 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण राज्य में हो रहा 57 रेल परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं बिहार राज्य में नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आम बजट में बिहार को रेल सेवाओं के लिए 10,066 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। यह यूपीए के कार्यकाल की तुलना में करीब नौ गुना ज्यादा है। 2009-14 के दौरान यूपीए सरकार में बिहार को हर साल रेलवे के लिए औसतन 1,132 करोड़ रुपये ही आवंटित होते थे। इसके अलावा, पटना रेलवे स्टेशन को जल्द अमृत स्टेशन में बदलने का कार्य भी शुरू होगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बजट को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार को रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के लिए बड़ी राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि 100 अमृत भारत ट्रेनें चल...