नई दिल्ली, अगस्त 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में कहा कि बिहार का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए कांग्रेस और राजद की बुरी नजर से राज्य को बचाना है। इन दलों को राज्य के विकास से कुछ मतलब नहीं है। प्रदेश के लिए यह समय काफी अहम है। अगर युवाओं के सपनों को पूरा करना है जेल और बेल वालों को दूर रहना है। पीएम ने कहा कि 2014 से मुझे प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का अवसर आप लोगों ने दिया। लेकिन, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। दूसरी ओर आजादी के बाद 60-65 सालों के कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार की लंबी लिस्ट है। राजद सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में तो बच्चा-बच्चा जानता है। ये आरजेडी और कांग्रेस में कोई बेल पर बाहर है तो कोई रेल के खेल में अदालत के चक्कर लगा रहा है। जो जमानत पर घूम रहे हैं वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लाए गए कानू...