पटना, जुलाई 18 -- राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2014 से अब तक 14 लाख करोड़ दिये, लेकिन इसकी सच्चाई भी बतानी चाहिए। शुक्रवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि 53वीं बार बिहार आए पीएम अनर्गल प्रलाप करते नजर आए। उन्होंने मोतिहारी चीनी मिल की चर्चा नहीं की। यूपीए सरकार के समय दस वर्षों में (2004-2014) केन्द्र सरकार ने बिहार को दो लाख करोड़ दिये। इससे बड़े पैमाने पर सड़कें बनीं। गांव-गांव में बिजली पहुंची। इसका श्रेय केन्द्र की यूपीए सरकार में शामिल राजद को है। जबकि बिहार सरकार 30 जनवरी 2024 के पहले अनेकों बार केन्द्र द्वारा बिहार की उपेक्षा और हकमारी का आरोप सार्वजनिक रूप से लगा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...