बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- बिहार को मिले 11 डीएसपी व एक जिला समादेष्टा बिहार पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड का हुआ आयोजन एडीजी ने दिलाई शपथ, कहा-अंतिम व्यक्ति की बात भी संयम से सुनें फोटो : राजगीर पुलिस-राजगीर पुलिस अकादमी में शुक्रवार को दीक्षांत परेड की सलामी लेतीं निदेशक आर मलर विली। राजगीर, निज प्रतिनिधि। बिहार को 11 नये डीएसपी व एक जिला समादेष्टा मिले हैं। शुक्रवार को बिहार पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में नये अधिकारियों ने पद व गोपनियता की शपथ ली। निदेशक सह एडीजी आर मलर विली ने परेड की सलामी लेने के बाद कहा कि पुलिसिंग के बदलते आयामों से निपटने के लिए ज्ञान और कौशल को बढ़ाते रहें। कानून को सही तरीके लागू करें और आमलोगों से सौहार्दपूण ढंग से बात कर पुलिस की छवि सुधारें। इस अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थि...