पटना, सितम्बर 10 -- राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी की परीक्षा में बिहार बॉक्सिंग संघ की सचिव स्मिता कुमारी और राजीव कुमार सिंह उत्तीर्ण हो गये। अब दोनों राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी बन गये हैं। यह पहली बार है जब बिहार से राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी चुने गये हैं। परीक्षा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान आयोजित की गई थी, जो 7 से 13 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में संपन्न हुई। इस उपलब्धि से बिहार के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी और प्रदर्शन में विशेष लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...