पटना, अप्रैल 19 -- Vande Metro Train Bihar: बिहार के रेल यात्रियों को चुनावी साल में एक और आधुनिक ट्रेन मिलने जा रही है। राज्य की पहली वंदे मेट्रो यानी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। पटना से मधुबनी, जयनगर रूट पर वंदे मेट्रो को चलाए जाने की योजना है। रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस नमो भारत रैपिड रेल का रैक जल्द ही बिहार पहुंचने वाला है। रैक आते ही इसका ट्रायल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें वे रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा पीएम मोद...