निज प्रतिनिधि, अप्रैल 6 -- बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य को दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। इसे सहरसा से-अमृतसर रूट पर चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम से 24 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चेन्नई के अन्नानगर यार्ड से अमृत भारत का रैक भी बिहार पहुंच गया है। इसे फिलहाल सुपौल स्टेशन पर रखा गया है। बता दें कि पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन चलाई गई थी। नई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से पहले वाशिंग पिट को विद्युतीकृत करने सहित अन्य तैयारियां सहरसा में की जा रही हैं। पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली के बीच चलाने की चर्चा थी। दोनों तरफ इंजन सुविधा वाली पुश पुल रैक वाली ट्रेन में आठ स्लीपर, 11 जनरल, एक पेंट्रीकार, दो एसएलआर...