भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू), सबौर एवं राज्य समन्वित किस्म परीक्षण (एससीवीटी) रबी 2025-26 की संयुक्त समीक्षा बैठक शनिवार को विवि में हुई। इस दौरान गेहूं, सरसों और देसी चना की पांच वेरायटी को राज्य में रिलीज करने के लिए अनुशंसित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीएयू सबौर के निदेशक अनुसंधान डॉ. अनिल कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान गेहूं की वेरायटी बीआरडब्ल्यू 3954 (बीएयू, सबौर) जारी की गई। इसकी खासियत विलंबित बुआई है। इसका बिहार में औसत उपज 37 क्विंटल/हेक्टेयर से अधिक है। इसके अलावा *आरएयूडब्ल्यू 120 (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पुसा)➤ 60 क्विंटल/हेक्टेयर उपज क्षमता तथा औसतन 45 क्विंटल/हेक्टेयर उत्पादन शामिल है। सरसों की वेरायटी डीबीडब्ल्यू 303 (आईसीएआर-आईआईडब्ल्यूबीआर, करनाल)...