पटना, जून 4 -- बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। रेलवे बिहार की राजधानी पटना से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीच यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। इससे तीन राज्यों- बिहार, एमपी और यूपी (उत्तर प्रदेश) के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पटना और भोपाल के बीच की दूरी एक हजार किलोमीटर से ज्यादा है। वंदे भारत के जरिए दोनों शहरों के बीच महज 12-13 घंटे में सफर पूरा किया जा सकेगा। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दो महीनों में इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की कवायद जारी है। इसमें से एक भोपाल-पटना और दूसरी भोपाल-लखनऊ रूट पर चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड को इन दोनों रूटों पर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव भेजा ग...