मुख्य संवाददाता, जुलाई 13 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर राज्य को ट्रेनों और रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें दो नई ट्रेनों का परिचालन आरंभ, दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास और अवसंरचनात्मक विकास से जुड़ीं अन्य परियोजनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से पटना से नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इन दोनों ट्रेनों के किराया और समय सारणी पर अंतिम निर्णय बाकी है। दोनों ट्रेनें वातानुकूलित नहीं होगी लेकिन इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास में आरक्षण होगा। इन ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने में न्यूनतम 20 प्रतिशत समय की बचत हो सकेगी। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बिहार को तीन पैसेंजर ट्रेनों के अलावा कुल छह ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है। रेलवे के आधकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले दिन इस ...