पटना, अप्रैल 13 -- बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बीजेपी की ओर से सभी राज्यों की राजधानी में जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया है तो जदयू की ओर पटना के बापू सभागार में भीम संवाद चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि बिहार को अगर बैक गियर में नहीं ले जाना है तो 2025 में फिर से नीतीश की रणनीति पर काम करें। बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य में दलित जातिओं का बड़ा वोट बैंक है। डॉ भीमराव आंबेडकर को दलित समाज अपना मसीहा मानते हैं। इस नजरिए से बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर सभी दलों का फोकस बढ़ गया है। पटना में बीजेपी, ...