पटना, फरवरी 20 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री नीरज कुमार सिंह ने उदयपुर में आयोजित जल मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन में बिहार को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए नेपाल में हाईडैम बनाने का मुद्दा उठाया। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के समक्ष मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि कोसी और मिथिलांचल को बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। तटबंधों के चौड़ीकरण के साथ नेपाल सरकार से समन्वय स्थापित कर नेपाल में हाईडैम बनवाया जाए। मंत्री ने भूगर्भीय जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बिहार में सतही जल आधारित जलापूर्ति योजनाएं विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बिहार सरकार की ओर से की जा रही पहल से वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रवण नदियों के अधिशेष जल को दक्षिण बिहार के सूखाग्रस्त जिलों में...