पटना, फरवरी 17 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पिता और राजद चीफ लालू यादव को भारत रत्न मिलने की भविष्यवाणी पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि किस बात के लिए लालू यादव को भारत रत्न दिया जाए? अपराध बढ़ाने के लिए? बिहार को बर्बाद करने के लिए? बिहार में जंगलराज कायम करने के लिए, आखिर किस लिए दिया जाए। तेजस्वी यादव खुद अपने पिता की तारीफ कर रहे हैं लेकिन जनता हकीकत जानती है। 2005 से पहले वाला बिहार सबको याद है। ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव बीते 20 साल से सरकार बनने से रोक रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। जब वे जेल में थे, तब भी कुछ नहीं कर सके। वो कह रहे हैं कि NDA की सरकार नहीं बनने देंगे लेकिन सच्चाई यह है कि वे खुद आराम से विपक्ष में हैं और आगे भी वहीं रहेंगे। 2005 से पहले बिहार की जो स्थिति थी, उसे ज...