वरीय संवाददाता, अगस्त 12 -- Purnia Airport: बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्थ डे गिफ्ट देने वाले हैं। 17 सितंबर को राज्य का चौथा एयरपोर्ट के उद्घाटन की संभावना है। पटना, दरभंगा, गया के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से इसी दिन हवाई सेवा की शुरूआत होगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयार की जा रही है। चूंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। इसलिए अधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। मगर प्रशासनिक हलके में चर्चा है कि 30 अगस्त तक एयरपोर्ट के सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा। माह के अंत तक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) से एप्रूवल भी मिल जायेगा। अगले माह के शुरूआत में हवाई रूट भी तय हो जाएंगे। एप्रूवल मिलने के साथ पीएमओ से उदघाटन की तारीख भी तय हो जायेगी। माना जा रहा है कि 17 सितंबर को प्र...