छपरा, सितम्बर 18 -- छपरा, एक संवाददाता। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार को बदलने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभूतपूर्व योगदान है। एनडीए के शासनकाल में बिहार की तस्वीर हर क्षेत्र में बदली हुई है। बिहार ने देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में अपना आयाम गढ़ा है। वे गुरुवारको उमधा के खेल मैदान में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। और कहा कि जिनके माता-पिता ने संविधान को तोड़ने व बिहार को लूटने का काम किया। वे बिहार में घूम घूम कर संविधान बचाने का अफवाह फैला रहे हैं । बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। लेकिन बिहार के लोग फिर जंगल राज को आने नहीं देंगे। बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।...