पटना, फरवरी 1 -- केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुई। एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी विस्तार और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में बड़े ऐलान हुए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया। उन्होने बिहार को फोकस करने वाला बजट बताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांगों पर विचार करते हुए बिहार के विकास के लिए सहयोग किया है। शनिवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सम्राट चौधरी ने कहा राज्यों के लिए दी जाने वाली ब्याज मुक्त ऋण योजना के तहत बिहार को करीब 15 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, केंद्रीय करो में हिस्सेदारी के रूप में इस बार 1 करोड़ 45 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है। उन्होंने राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में ग...