पटना, फरवरी 1 -- उपमुख्यमंत्री सह वित्त एवं वाणिज्य-कर मंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय बजट को भारत के विकास वाला बजट बताया और कहा कि लगातार दूसरे वर्ष बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर में हिस्सेदारी के रूप में बिहार को वर्ष 2025-26 में 1,43,069 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। जो वर्ष 2024-25 के 1,29,435 करोड़ रुपये से 13,634 करोड़ रुपये अधिक है। पूर्व में इसमें भी 1.25 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया था, लेकिन बाद में इसमें चार हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी। वे शनिवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यों के लिए ब्याज मुक्त 50 वर्षीय ऋण सुविधा के तहत 1.5 लाख करोड़ में से बिहार को इस बार 15 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। पिछले वर्...