पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से बिहार के 13 करोड़ लोगों को ठगने का काम किया है। सांसद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उन मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया, जो बिहार के विकास के लिए जरूरी हैं। सांसद पप्पू यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में नीतीश कुमार की तारीफ तो की, लेकिन यह नहीं कहा कि वे उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। कभी उन्होंने नीतीश कुमार को महिला विरोधी बताया था, लेकिन आज उन्हें लाडला बता रहे हैं। उनकी बात का कोई वजन नहीं है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, पलायन, एएमयू, दरभंगा की बंद पड़ी...