हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 23 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 योजनाओं की सौगात देंगे। पटना और बिक्रमगंज से प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क, बिजली की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 36 हजार 915 करोड़ की चार योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नौ योजनाएं जिसकी लागत 12 हजार 952 करोड़ है, पीएम उसकी नींव रखेंगे। जबकि, तीन योजनाएं जिसकी लागत 853 करोड़ है, उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी कुल लागत 50 हजार 721 करोड़ 23 लाख है। 29 मई को पीएम पटना से 1742.79 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट की नींव रखेंगे। 116 एकड़ की इस परियोजनाओं की लागत 542 करोड़ 79 लाख है। जबकि ...