पटना, मई 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान राज्य को कई बड़ी सौगात देंगे। 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं 30 मई को औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा। जिसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे की जानकारी देते बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम 29 मई की शाम बिहार पहुंचेंगे और रात में पटना में रुकेंगे और 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम में दिल्ली वापस लौट जाएंगे। यह भी पढ़ें- भाग...